उत्तराखंड Exit Poll में फिर भाजपा, 4 जून को घोषित होंगे परिणाम

लोकसभा चुनाव 2024 चुनावी परिणाम तो आभी घोषित नहीं हुए हैं लेकिन एक्जिट पोल सामने आ गए हैं, एक्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीटें जीतती हुई दिख रही है

Uttarakhand News : Exit Poll 2024 : उत्तराखंड में लोकसभा एक्जिट पोल में भाजपा ( BJP ) सभी पांचों सीटें जीतती दिख रही है, एक्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस फिर यहां कोई सीट जीतती नहीं दिख रही है. इस बार यहां कांग्रेस का वोट शेयर बड़ा है, उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल एक मात्र ऐसी सीट मानी जा रही है जिसमें बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है,

किस सीट पर माना जा रहा है कड़ा मुकाबला ?

इस सीट पर बीजेपी से अनिल बलूनी तो कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोडियाल आमने-सामने हैं. माना जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में एक बार फिर भाजपा जीत रही है.

exit pollExit Poll 2024 UttarakhandHarish rawatLok Sabha Chunav Exit Poll 2024 Liveloksabha election 2024 exit pollPushkar Singh DhamiUttarakhand Newsuttarkhand Exit Poll 2024
Comments (0)
Add Comment