Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह पर तीखा हमला किया है। उन्होंने हेलिकॉप्टर और बैग जांच के मुद्दे को उठाते हुए कहा, उद्धव ठाकरे जी ने जब आवाज उठाई, तब उनके हेलिकॉप्टर और बैग की जांच शुरू हो गई। चुनाव आयोग को मजबूरी में यह सब दिखावा करना पड़ा, लेकिन पैसे का लेनदेन खुलेआम चल रहा है, और यह सब पुलिस की निगरानी में हो रहा है। यही असली खेल है।
Sanjay Raut ने क्या कहा
संजय राउत ने विकास के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सभी महत्वपूर्ण विषय चुनावी चर्चा से गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा, चुनाव में विकास पर बात होनी चाहिए। महाराष्ट्र से टाटा एयरबस प्रोजेक्ट गुजरात कैसे चला गया, इस पर चर्चा करें। अमित शाह जी को जवाब देना चाहिए कि जिस प्रोजेक्ट से 10,000 नौकरियां और 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होने वाला था, वह महाराष्ट्र से क्यों छिन गया। यह केंद्र सरकार का मुद्दा है, राज्य का नहीं।
लव जिहाद के आरोपों पर दी तीखी प्रतिक्रिया
भाजपा नेताओं द्वारा एमवीए पर ‘वोट जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ के आरोपों पर भी राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह सब भाजपा की रणनीति है। अगर ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि भाजपा चुनाव हारने की कगार पर है। हर चुनाव में इस तरह की बातें तभी की जाती हैं, जब उन्हें हार का डर सताने लगता है।
बता दें, कि 11 और 12 नवंबर को चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे के हेलिपैड पर दो बार सामान की जांच की गई थी। इसका वीडियो भी उद्धव ठाकरे ने शेयर किया, जिसमें वे अधिकारियों से कहते नजर आए, मेरा बैग और चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए। लेकिन मुझे मोदी जी के बैग की जांच का भी वीडियो चाहिए। वहां अपनी पूंछ झुकाने मत जाना।