लखीमपुर की धौरहरा सीट पर किसको मिलेगी जीत किसको मिलेगी हार? रेखा अरूण वर्मा V/S श्याम किशोर अवस्थी

बसपा ने अपनी पुरानी रणनीति सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करते हुए धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मण उम्मीदवार को उतारकर भाजपा को बैकफुट पर ला दिया है, जिससे भाजपा वोटरों के ध्रुवीकरण की शिकार होती नजर आ रही है.

Journalist India : Lakhimpur Loksabha Election : News यूपी के धौरहरा लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है, यहां 13 जून को मतदान होने हैं, यहां 3 प्रत्यासियों के बीच चुनावी जंग है, बीजेपी से रेखा अरूण वर्मा, बीएसपी से श्याम किशोर अवस्थी, सपा से आनंद भदौरिया. पिछले दो बार से यहां चुनाव जीतकर संसद जा रही रेखा अरूण वर्मा को इस बार बीएसपी के श्याम किशोर अवस्थी मजबूत दावेदारी के साथ टक्कर देते नजर आ रहे है, यहां समाजवादी पार्टी भी मैदान में है लेकिन समाजवादी पार्टी का उतना जोर नहीं दिख रहा है, जर्नलिस्ट इंडिया की टीम ने धौरहरा लोकसभा चुनाव को लेकर जब धौरहरा की जनता से सवाल किए तो उन्होंने इस बार ज्यादा दिलचस्पी बीएसपी प्रत्यासी श्याम किशोर अवस्थी पर दिखाई, जनता से बातचीत और समीकरों की माने तो रेखा अरूण वर्मा के खिलाफ यहां लोगों में नाराजगी दिखी, अगर भाजपा के कोर वोटरों को छोड़ दें तो बाकी वोटरों ने इस बार बदलाव की ज्यादा बातें की, उन्होंने जर्नलिस्ट इंडिया की टीम को स्थानीय मुद्दे गिनाए और कहा कि 10 सालों में रेखा अरूण वर्मा यहां कोई भी विकास कार्य कराने में असमर्थ दिखी.

धौरहरा में क्या हैं जनता के मुद्दे

. धौरहरा में सबसे बड़ा मुद्दा बाढ़ का है

.सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों का न होना

.बार-बार बिजली जाने की समस्या

.शिक्षा का उचित प्रबंध न होना

.बेरोजगारों के रोजगार के लिए कोई भी कल कारखाना न होना

.आवारा पशुओं से फसल औऱ किसानों का भारी नुस्सान

.यूवाओं के लिए स्टेडिम का न होना

.जर्जर सड़कें

 

कौन हैं श्याम किशोर अवस्थी जो दो बार की बीजेपी सांसद रेखा अरूण वर्मा के वोटरों को भी अपने में मिलाते हुए आगे बढ़ रहे हैं?

श्याम किशोर अवस्थी धौरहरा के मूल निवासी और ब्राह्मण समाज से आते हैं, श्याम किशोर अवस्थी 20 सालों से राजनीति में सक्रीय रहे हैं और 10 सालों से धौरहरा लोकसभा में सामजिक कार्यों से लोगों की सेवा कर रहे हैं. श्याम किशोर अवस्थी के प्रचार का तरीका कुछ अलग नजर आया, आपको बता दें कि श्याम किशोर अवस्थी पिछले 10 सालों से बीजेपी में चुनाव लड़ाते आ रहे हैं और उन्हें चुनावी रणनीति का पूरा अनुभव है, श्याम किशोर अवस्थी सुबह उठकर जनता के बीच जाते हैं और देर रात तक जनता के बीच रहते हैं ये क्रम पिछले 10 सालों से निरंतर जारी है, वो इस बार अपने पक्ष में धौरहरा में विकास और बदलाव के लिए वोट करने की अपील करते नजर आते है.

 

कौन हैं रेखा अरूण वर्मा जिनके खिलाफ वोटरों में नाराजगी दिखती नजर आ रही है?

रेखा अरूण वर्मा धौरहरा के कुर्मी समाज की महिला हैं, रेखा अरूण वर्मा पिछले 10 सालों से बीजेपी सांसद के तौर पर धौरहरा से चुनकर संसद जा रही हैं, रेखा अरूण वर्मा वैसे तो राजनीतिक्ष नहीं थी लेकिन उनके पति के निधन के बाद बीजेपी ने उन्हें धौरहरा से टिकट दिया और कहा जाता है कि वो मोदी लहर में दो बार जीतकर संसद पहुंची. रेखा अरूण वर्मा भी लगातार प्रचार कर लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं.

 

कौन हैं समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया ?

आनंद भदौरिया मूल रूप से जिला सीतापुर के ठाकुर समुदाय से आते हैं. आनंद भदौरिया समाजवादी पार्टी से धौरहरा से लोकसभा उम्मीदमार हैं, आनंद भदौरिया 2016 से 2022 के बीच समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश विधान परिसद के सदस्य भी रह चुके हैं. अबकी बार समाजवादी पार्टी ने उन्हें धौरहरा से अपना लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. हालाकि कि धौरहरा लोकसभा में अबतक हुए चुनावों में समाजवादी पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई है.

akhilesh yadavanand bhadoriabjpbspdhaurhara loksabha newselection 2024election newslakhimpur kheri newsloksabha election 2024mayawatimohammadi newsrekha arun varmarekha varmashyam kishor awasthi newsspyogi adityanath
Comments (0)
Add Comment