Journalist India : Loksabha Election 2024 :
क्या राहुल गांधी अमेठी औऱ प्रिंयका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने वाले हैं? गांधी परिवार के यूपी से चुनाव लड़ने को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि क्या राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी रायबरेली या फिर अमेठी से चुनाव लडेंगे. अगर चर्चाओं की मानें तो लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेठी और कांग्रेस की महासचिव प्रिंयका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. इस मामले पर जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि थोड़े दिन रुक जाएं सबको पता चल जाएगा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा लोगों की डिमांड थी तो वहां गए. Journalist India के सूत्रों की मांने तो यूपी कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इसका सुझाव दिया है औऱ इस बार राहुल गांधी को यूपी के अमेठी औऱ प्रियंका गांधी को रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है, इससे पहले राय बरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ा करती थी लेकिन अब रायबरेली की सीट से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है. राहुल गांधी इससे पहले अमेठी से ही चुनाव लड़ते थे लेकिन बीजेपी की स्मृति ईरानी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से पर्चा दाखिल किया औऱ वो वायनाड से संसद पहुंचे. हालाकि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे, अब जो बात सामने आ रही है इसके अनुसार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने का फैसला सीईसी और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था.