मोदी की क्या रहेगी आगे की रणनीति ?आज शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

बीजेपी इस बार अकेले अपने दम पर पूर्ण बहुमत में नहीं दिख रही है, ऐसे में अब एनडीए के बाकी बचे दल क्या मोदी का साथ देते हैं या फिर INDIA का.

Journalist India : Loksabha Election Result News : लोकसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर बहुमत तक नहीं पहुंचती दिख रही बीजेपी के लिए आगे की राह आसान नहीं लग रही है. ऐसे में पीएम मोदी आज शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करके उनमें जोश भरने की कोशिश करेंगे, साथ ही इस संबोधन में सहयोगी पार्टियों के लिए भी बड़ा मैसेज हो सकता है, उधर दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जुटाना शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव में हालाकि NDA 290 से अधिक सीटें लाती दिख रही है लेकिन राजनीति का कोई पता नहीं होता कि वो किस करवट बैठेगी. ऐसे में कल होने वाली NDA की बैठक के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर इस बार भारत की राजनीति किस करवट बैठने वाली है..

amit shahIndia AllianceJournalist indialosabha election result 2024narendra modinarendra Modi will address the workersndanda alliancerahul gandhiTrend of Lok Sabha Elections 2024
Comments (0)
Add Comment