जब PM Modi ने चंद्रबाबू नायडू को लगाया गले, वायरल होने लगी तस्वीर

Journalist India : आपने एक तस्वीर दिल्ली में देखी थी जब नीतीश कुमार मोदी के पैर छू रहे थे और एक तस्वीर ये है जब चंद्रबाबू नायडू शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के पैर छूने लगे थे तभी पीएम मोदी ने चन्द्रबाबू नायडू को गले लगा लिया, ये तस्वीर पीएम मोदी ने भी अपने सोशल हैंडल ट्वीटर यानी एक्स पर पोस्ट की है. पीएम मोदी ने तेलगू भाषा में पोस्ट में लिखा है.

PM Modi shared a photo of him hugging Chandrababu Naidu on X Twitter – 
Courtesy Modi X

Pm Modi ने लिखा

“मैं आंध्र प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। मुख्यमंत्री बनने के अवसर पर माननीय @ncbn गैरी और सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई। आंध्र प्रदेश को गौरव की नई ऊंचाइयों पर ले जाना और राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना @JaiTDP @JanaSenaParty और @BJP4Andhra सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

PM Modi hugged Chandrababu Naidu –
Courtesy Modi X

 

ये तस्वीर उस समय तब देखी गई जब शपथ लेने के बाद चन्द्रबाबू नायडू पोडियम से नीचे उतर रहे थे, तभी वो सबसे पहले पीएम मोदी के पास पहुंचे औऱ मुस्कुराते हुए पीएम मोदी के पैर छूने लगे, पीएम मोदी ने उन्हें रोका हाथ मिलाया और चन्द्रबाबू नायडू को गले लगा लिया. पीएम मोदी ने काफी देर तक चन्द्रबाबू नायडू को गले से लगाकर रखा. इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है.

chandrababu naidu Oath ceremony – Courtesy Modi X
Andra Pradesh Election 2024Chandrababu NaiduChandrababu Naidu Oath Ceremonyjournalis indaiJournalist indiajournalist india livePawan kalyanPM Modi hugged Chandrababu Naidu on StagePm Narendra Modi
Comments (0)
Add Comment