फंस गई है मोदी वाली BJP, सहयोगियों की शर्तों के बीच दब कर कैसे चला पाएंगे सरकार ?

लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा करने वाली मोदी-शाह नेतृत्व की सरकार इस बार फंसती नजर आ रही है, अपने भोकाली अंदाज में सरकार सचाले वाली मोदी सरकार के लिए इस बार बड़े फैसले लेना आसान नहीं होगा.

Journalist India : 2024 लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद भाजपा फंस गई है, इस समय भाजपा का हाल डूबते को तिनके का सहारा वाली इस्थिति हो गई है. भाजपा इस बार अकेले अपने दम पर 240 सीटें लेकर आई है जिसके बाद उसे सरकार बनाने के लिए एनडीएम के सहयोगी दलों की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में अब पूरा खेल JDU के 12 सांसद, TDP के 16 तो चिराग पासवान के 5 पांच सांसदों की सख्त जरूरत है. क्योंकि भाजपा अभी भी सरकार बनाने के जादूई आंकड़ो से 32 अंक पीछे है.

चन्द्र बाबू नायडू ने रखी कौन-कौन सी शर्ते ?

जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्रों की मानें तो चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) लोकसभा स्पीकर की के पद के साथ 5 मंत्री पद मांगे हैं

क्या रहेंगी जेडीयू की शर्ते ?

जेडीयू ने फिलहाल बिना शर्त के समर्थन देने की पेशकश की है लेकिन इसे कैसे भूला जा सकता है कि 73 वर्षीय नीतीश कुमार पीएम पद की लालसा लेकर पिछले दिनों इंडिया गठबंधन के ड्राईवर बनकर देश भर में घूम रहे थे. ऐसे में जेडीयू बीजेपी के लिए बड़ी शरदर्द बन सकती है.

चिराग पासवान अपने 5 सांसदों के साथ बीजेपी के सामने खड़े हैं, उन्हें भी उम्मीद है कि उन्हें भी केन्द्र सरकार में कोई ना कोई भूमिका मिलेगी…

भाजपा के लिए कहां होगी मुश्किल ?

ऐसे में अपने दम पर सरकार चलाने और फैसले लेने वाली बीजेपी के लिए आगे बड़े निर्णय लेने में सहयोगियों से गहनता से पूछताछ करनी पड़ेगी जो कि मोदी-शाह इस्टाईल के खिलाफ होगा. जिससे सरकार चलाने में भाजपा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, उधर इंडिया गठबंधन इस समय मजबूत स्थिति में है ऐसे में वो भी हर समय सरकार गिराने और बनाने की धमकियों के बीच देश में हर तरफ खड़ा नजर आएगा जो बीजेपी के लिए हमेशा सर का दर्द बना रहेगा…

amit shahChandrababu Naiduchandrababu nayduchirag paswandelhi india alliance governmenthow will it run the government under the conditions of allies?india new governmentjanta dal unaitedJDUloksabha election 2024 resultModi's BJP is stucknarendra modinew government of indianitish kumarThe road ahead for BJP will not be easy
Comments (0)
Add Comment