Journalist India : एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक में नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है, अब नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधान मंत्री बनेंगे. नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नेता चुना गया है। इसके साथ ही सरकार के सपथ समारोह के लिए तैयारियां भी शुरू होने लगी हैं। इससे पहले बैठक में एनडीए के नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार गठन का फैसला किया गया था। ऐसे में अब भारत के 18वीं लोकसभा के गठन का भी रास्ता साफ हो गया। नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने पेश किया। चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जेडीएस के कुमारस्वामी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया है।