इंडिया गठबंधन के पास नहीं है मोदी का कोई तोड़? मोदी का हर एक मूवमेंट विपक्ष पर भारी

इसे अगर ऐसे कहें कि सारा विपक्ष मिलकर भी मोदी को नहीं रोक पा रहे हैं तो इसको आप क्या कहेंगे ?

Journalist India : लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले ही PM मोदी ने 400 पार का नारा देकर विपक्ष को परेशान कर दिया, पीएम मोदी Pm Modi ने आधे चुनाव में बताया था कि उन्होंने 400 पार क्यों बोला था, वो विपक्ष का आईक्यू टेस्ट Iq test ले रहे थे और विपक्ष भी मोदी का प्रचार कर रहा था, उसके बाद जब लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसी रचना रची जिससे एक तीर दो नीशाने वाली स्थिति पैदा हो गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद कन्याकुमारी में 45 घंटे तक ध्यान साधना का ऐसा समीकरण रचा जिससे पूरा विपक्ष एक बार फिर ढेर होता नजर आ रहा है, एक ओर प्रधानमंत्री ध्यान साधना में बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर 8 राज्यों की 57 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में पीएम मोदी के ध्यान साधना पर पूरे मीडिया का फोकस है और पूरा देश मोदी के इस ध्यान साधना को देख रहा है, विपक्ष समझ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर उनपर सर्जिकल स्ट्राईक कर दी है जिससे विपक्ष घायल होता नजर आ रहा है, विपक्ष चुनाव आयोग में शिकायत कर रहा है लेकिन मोदी के इस धार्मिक और ध्यान साधना पर चुनाव आयोग कैसे निर्णय ले वो भी सोच में खड़ा ये सब कुछ देख रहा है. पीएम मोदी ये अच्छी तरह जानते हैं कि इस देश को क्या चाहिए, और उसे जनता के बीच कैसे परोसना है. पीएम मोदी अपना काम कर रहे हैं औऱ इसका लाभ पीएम मोदी को दोनों ओर से होने वाला है, एक तो फ्री का प्रचार और दूसरा मेडिटेशन से आगे काम करने के लिए एकाग्रता. ऐसे में विपक्ष परेशान होकर एक तो अपना समय खराब कर रहा है और मोदी पर बयान देकर और विरोध जताकर फ्री में मोदी का प्रचार कर रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के इस मेडिटेशन को आप किस तरह से देख रहे हैं नीचे कमेंट कर अपनी राय जरूर दें ताकि आगे हम आपकी राय को अपनी खबरों में प्रथमिकता दे सकें…

bjpcongressIndia Alliancekanyakumariloksabha chunav 2024loksabha election 2024modi loksabha electionmodi meditationmodi meditation in kanyakumarimodi meditation vs vivekanand meditationnaresndra modipm modi in kanyakumariswami vivekanandvivekanand
Comments (0)
Add Comment