Maharashtra Jharkhand Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव खत्म होते ही Exit Poll सामने आ गए हैं, ज्यादातर एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकारें बनती दिख रही हैं. अगर हम 12 एग्जिट पोलों का विश्लेषण करें तो 12 में से 6 एग्जिट पोलों में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. जबकि 4 ऐसे एग्जिट पोल हैं जिनमें दोनों राज्यों में कांग्रेस गठबंधन की सरकारें बनती दिख रही है, एक एक्जिट पोल ऐसा है जो महाराष्ट्र में हंग असेंबली की ओर इसारा कर रही है, ऐसे में अब दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. इन सबके इतर जर्नलिस्ट इंडिया का डिजिटल चाणक्य के साथ जो एग्जिट पोल सामने आया है उसमें दोनों राज्यों के एग्जिट पोल पलटते नजर आ रहे हैं. जर्नलिस्ट इंडिया डिजिटल चाणक्य के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती नजर आ रही है, यहां महाविकास अघाड़ी को 139 से 154 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि बीजेपी गठबंधन महायुति को 127 से 142 सीटें मिलती नजर आ रही है, अन्य के खाते में 20 से 25 सीटें जाती दिख रही हैं.
क्या कहता है झारखंड का एग्जिट पोल ?
झारखंड के एग्जिट पोलों का विश्लेषण करें तो झारखंड के एग्जिज पोल भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है, लगभग सभी एग्जिट पोल यहां भी बीजेपी गठबंधन को ही स्पष्ट बहुमत दिखा रही हैं. Journalist इंडिया का डिजिटल चाणक्य के साथ एग्जिट पोल में यहा कांग्रेस गठबंध JMM की सरकार बनती दिख रही है.यहां BJP गठबंधन को 35 से 38 तो वहीं कांग्रेस JMM को 46 से 50 सीटें मिलती दिख रही हैं.जबकि अन्य के खातों में 03 से 05 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं.