Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन में वोट डाले जाएंगे। इससे पहले चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। इसी बीच, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है…
Sanjay Raut ने क्या कहा
सोलापुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र को “गुजरात बनाने” की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात और दिल्ली से बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाकर चुनाव को प्रभावित करने की योजना बनाई गई है। राउत ने यह भी दावा किया कि मुंबई में हर बूथ पर 90,000 गुजराती मतदाता तैनात रहेंगे।
महाराष्ट्र को गुजरात बनाने की साजिश
संजय राउत ने बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के बयान का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अदानी के बाद अन्य गुजरातियों का प्रभाव बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने इस स्थिति को महाराष्ट्र के “गुजरातीकरण” की दिशा में एक कदम बताया और इसे रोकने के लिए लड़ाई का आह्वान किया। राउत ने कहा, यह लड़ाई महाराष्ट्र को बचाने की है।
सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। बता दें, कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा, और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।