Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार सुबह मतदान का दौर शुरू हुआ। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान मुंबई में बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों का भी मतदान के प्रति खास उत्साह नजर आया।
अक्षय कुमार का जबरदस्त अंदाज
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। नीली शर्ट और खाकी पैंट पहने अक्षय कुमार ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, पोलिंग बूथ पर बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। सफाई का भी खास ध्यान रखा गया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।
राजकुमार राव भी वोट डालने पहुंचे
अक्षय के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस अधिकार का सही उपयोग करें। राजकुमार राव के साथ निर्देशक कबीर खान ने भी मतदान में हिस्सा लिया।
सचिन तेंदुलकर भी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे
क्रिकेट जगत से महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ मतदान किया। पोलिंग बूथ पर पहुंचने के बाद सचिन और उनके परिवार ने मीडिया के साथ फोटो खिंचवाई। बता दें कि महाराष्ट्र में आज मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि राज्य की सत्ता किसके हाथ में होगी।