Jharkhand Elections 2024 : झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है, और अब जीत के दावों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले महागठबंधन, दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
महागठबंधन का बड़ा दावा
जेएमएम(JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रिय भट्टाचार्य ने शुक्रवार को उन सीटों की सूची जारी की, जहां महागठबंधन को जीत का भरोसा है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन 81 में से 59 सीटें जीतेगा। भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के 24 में से 11 जिलों में एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा, जबकि बाकी 13 जिलों में भी एनडीए को हर सीट पर कड़ी टक्कर मिलेगी।
एनडीए का पलटवार
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि एनडीए राज्य में अगली सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग बदलाव चाहते हैं और हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति और बढ़ती घुसपैठ से त्रस्त हैं।
बाबूलाल मरांडी का आत्मविश्वास
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और धनवार सीट से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एनडीए को 51+ सीटें मिलेंगी और भाजपा सरकार बनाएगी। मरांडी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी हार का अंदाजा हो चुका है।
मतगणना तय करेगी जीत
अब सबकी नजरें मतगणना पर हैं, जहां यह तय होगा कि राज्य की बागडोर एनडीए के हाथों में होगी या महागठबंधन अपनी दावेदारी मजबूत करेगा।