Journalist India : नरेन्द्र मोदी कल तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं, ऐसे में इस शपथ समारोह की यादों को और बढ़ाने के लिए भारत में कई पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी मेहमान बनकर आ रहे हैं, जिनमें पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांगला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे. दोनों इस समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे. जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्रों की मानें तो नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर शपथ समारोह के निमंत्रण को स्वीकारा है औऱ भारत आने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने एनडीए की चुनावी जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है.