मोदी के शपथ समारोह की शोभा बढ़ाएंगे पड़ोसी देश, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांग्ला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे

Journalist India :  नरेन्द्र मोदी कल तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं, ऐसे में इस शपथ समारोह की यादों को और बढ़ाने के लिए भारत में कई पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी मेहमान बनकर आ रहे हैं, जिनमें पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांगला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे. दोनों इस समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे. जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्रों की मानें तो नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर शपथ समारोह के निमंत्रण को स्वीकारा है औऱ भारत आने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने एनडीए की चुनावी जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है.

Bangladesh and Sri Lanka will attend Modi's swearing-in ceremonyHeads of state of NepalJournalist indiajournalist india livemodi loksabha electionmodi oath ceremonyModi was elected leader in NDA parliamentary party meetingModi's swearing-in ceremony in Delhinarendra modiNarendra Modi swearing ceremony in third timeNarendra Modi will become prime minister for the third timenda alliance
Comments (0)
Add Comment