घंटे भर पहले बीजेपी के थे, फिर कांग्रेस के हुए, ऐसा होता है राजनेताओं का राजनीतिक चरित्र

हरियाणा में अशोक तंवर करीब एक घंटे पहले ही सत्ताधारी बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए बीजेपी के मंच से वोट मांग रहे थे देखते ही देखते अशोक तवर कब कांग्रेस के हो गए किसी को पता ही नहीं चला.

Haryana Vidhan Sabha Election 2024 News : राजनीति में कब कौन किसका दामन थाम ले और छोड़ दे कुछ कहा नहीं जा सकता. चुनाव से पहले या फिर बाद में अमूमन ऐसा देखने को मिलता रहता है कि कौन नेता कब कहां किसकी तरफ चला जाए किसी को नहीं पता होता, ऐसे ही दलबदलू नेता हरियाणा में भी लगातार देखने को मिल रहे हैं, यहां तो ऐसा नजारा दिख रहा है कि यहां घंटे भर पहले एक नेता बीजेपी के मंच से बीजेपी का गुड़गान कर रहे थे घंटे भर बाद वो राहुल गांधी के साथ उनके हो लिए. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है यहां प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी के अशोक तंवर ने जिंद में राहुल गांधी की रैली में पहुंचकर कांग्रेस से हाथ मिला लिया. अशोक तंवर करीब एक घंटे पहले ही सत्ताधारी बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए बीजेपी के मंच से वोट मांग रहे थे देखते ही देखते अशोक तवर कब कांग्रेस के हो गए किसी को पता ही नहीं चला. अशोक तवर के कांग्रेस में शामिल होने का वीडियो कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया है. उधर दूसरी ओर बीजेपी औऱ आम आदमी पार्टी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

हरियाणा विधानसभा वोटिंग से पहले AAP नेता अमर सिंह कांग्रेस में शामिल

AAP नेता अमर सिंह ने भी थामा कांग्रेस का दामन

इससे पहले AAP नेता अमर सिंह भी आम आदमी पार्टी को छोड़कर  कांग्रेस में शामिल हो गए, अमर सिंह ने नीलोखेड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल गोंदर को समर्थन दिया है.

Aam aadmi party amar singhAshok Tanwar joined CongressHaryana Vidhan Sabha Election 2024haryana-assembly-election-2024
Comments (0)
Add Comment