Journalist India : Haryana News : Loksabha Election 2024 : हरियाणा में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस हाई कमान में घमासान जारी है. केंद्रीय चुनाव समिति की अब तक हुई तीन बैठक बे नतीजा रही है. हरियाणा में 29 अप्रैल से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं कर पाई है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर अड़े हैं, जिसके चलते कांग्रेस हाई कमान द्वारा बनाई गई सभी कमेटियों की रिपोर्ट बे-नतीजा रही. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं जिसके चलते चर्चा है कि अब इस पर अंतिम निर्णय 25 अप्रैल को राहुल गांधी लेंगे.
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों पर फंसा है पेंच:-
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि 9 सीटों में से 5 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं जिसमें सिरसा से कुमारी शैलजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, अंबाला से वरुण चौधरी, हिसार से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा का नाम तय है. वहीं करनाल, फरीदाबाद, भिवानी, और गुरुग्राम को लेकर हरियाणा कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला वाला और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची पर अड़े हैं, रणदीप सुरजेवाला ने गुरुग्राम से कैप्टन अजय यादव भिवानी से पूर्व सांसद सुरती चौधरी के नाम को आगे बढ़ाया है वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गुरुग्राम से राज बब्बर और भिवानी से राव दान सिंह के नाम पर अड़े हैं.