Exit Poll के बाद Pm Modi ने क्यों बुलाई हाईलेवल मीटिंग ?

Pm Modi ने Exit Poll के बाद हाईलेवल मीटिंग बुलाई और इस मीटिंग में देश भर में लू-गर्मी-औऱ तूफान को लेकर अपडेट लेते हुए इनसे निपटे के लिए तैयारियों पर चर्चा की है

Journalist India : Exit Poll के बाद पीएम मोदी ने हाई लेवल बैठक बुलाई और इस बैठक में PM Modi ने चक्रवात तूफान और देश में हीटवेब के प्रकोप से निपटने के लिए बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कहा जाता है कि वो कभी काम को लेकर रूकते नहीं हैं, वो लगातार काम करते रहते हैं, ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजर्ट आने हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी से वर्तमान के हालातों और आगे की परिस्थियों से निपटने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है लेकिन 2024 में विश्व पर्यावरण दिवस से पहले ही गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, ऐसे में ग्लोबल वार्मिंग के चलते बढ़ रहे पर्यावरण विविधता को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही तैयारी कर लेना चाहते हैं. जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर में आए चक्रवाती रेमल तूफान के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की है, ये भी बताया जा रहा है  किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे के आने वाले 100 दिनों के काम काज को लेकर भी समीक्षा बैठक करने वाले हैं, पीएम मोदी के इस तरह काम करने औऱ आगे के सड्यूल तैयार करवाने से तो ये साफ लग रहा है कि पीएम मोदी पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है कि वो फिर एक बार और सरकार बना रहे हैं.

Heat Webhigh level meetingmodi remal cyclonePM Modi high level meetingremal cyclone
Comments (0)
Add Comment