Exit Poll से पहले कांग्रेस का Exit Poll कहा इंडिया गठबंधन के 295 सीटें पक्का ?

दल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक का मतलब क्या है ? आखिर एक्जिट पोल से पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाकर ये साफ कर दिया है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो पीएम कांग्रेस की ओर से होगा....

Journalist India : Loksabha Election News 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण के मतदान खत्म हो गए हैं ऐसे में मीडिया एक्जिट पोल से पहले कांग्रेस ( Congress ) ने अपना एक्सजिट पोल जारी कर 295 सीटें मिलने का भरोसा जताया है. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक ( delhi india alliance meeting ) हो रही है. इसी बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को संबोधित करते ये ऐलान किया है. खड़गे ने कहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.

बैठक में कौन-कौन हुए शामिल

इंडिया गठबंधन की इस बैठक में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, भाकपा (माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी), माकपा, झामुमो ( झारखंड मुक्ती मोर्चा, द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल, शरद पवार राकांपा, उद्धव ठाकरे शिवसेना के साथ छोटी आर भी पार्टियों के नेता शामिल हुए। इस बैठक में अगर देखा जाय तो इंडिया गठबंधन की अधूरी बैठक कह सकते हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन के बाकी कई औऱ दलों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इस बैठक में इंडिया गठबंधन की ड्राईवर कांग्रेस के बड़े नेता जैसे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, फारूख अब्दुल्ला, शरद पवार, जितेंद्र अव्हाड़, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम आप नेता भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, इंडिया गठबंधन के मजबूत खिलाड़ी अखिलेश यादव, बिहार से इंडिया गठबंधन के मजबूत खिलाड़ी तेजस्वी यादव शामिल हुए.

akhilesh yadavArvind kejriwalbjp 400 parcongresscongress 295delhi india alliance meetingdhaurhara loksabha newsexit pollIndia Alliance meetingLok Sabha Chunav Exit Poll 2024 Liveloksabha election 2024loksabha election 2024 exit pollmallikarjun khargepriyanka gandhirahul gandhisoniya gandhi
Comments (0)
Add Comment