Journalist India : लोकसभा एक्जिट पोल के साथ ही विपक्ष में मची खलबली के बाद इंडिया गठबंधन लगातार चुनाव आयोग को घेर रहा था, इंडिया गठबंधन चुनाव आयोग पर जिस तरह से लगातार दबाव बना रहा था उसे देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव परिणामों से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इंडिया गठबंधन को कुछ तो मैसेज देने की कोशिश की है. चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कराने की चुनौतियों के बारे में जिक्र किया, राजीव कुमार ने कहा इतना बड़ा चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती है, चुनाव टीम सुरक्षा कर्मियों की मूवमेंट, फर्जी वोटिंग, ईवीएम हैकिंग की खबरें फेक नेरेटिव के बीच चुनाव संपन्न कराने की चुनौती, वोटिंग के बीच हिंसा को रोकने की तैयारी जैसी बड़ी चुनौतियों के बीच काम करना होता है.
चुनाव परिणामों के लिए होने वाली काउंटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने क्या कहा ?
चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी, जिसके आधे घंटे बाद ही EVM की गिनती शुरू होगी।
चुनाव आयोग को मतगणना के दौरान हिंसा का डर ?
चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना के दौरान अगर हिंसा होती है तो उसके लिए भी चुनाव आयोग पहले से तैयार है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों का जिक्र कर वहां पैरामिलिट्री फोर्स के पहले से ही तैनाती के संकेत दिए हैं
चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों पर मानी अपनी गलती
चुनाव आयोग ने चुनाव की समय सीमा को लेकर अपनी गलती मानी है औऱ कहा है कि इतनी भीषण गर्मी में चुनाव नहीं कराने चाहिए थे, एक महीने पहले ही चुनाव खत्म हो जाने चाहिए थे, साथ चुनाव आयोग ने कहा है कि इस चुनाव से उन्होंने काफी कुछ सीखा है जिसका भविष्य में उन्हें फायदा मिलेगा.