महाराष्ट्र का CM कौन होगा? सस्पेंस हुआ खत्म …एकनाथ शिंदे बोले- भाजपा का CM हमें मंजूर. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सियासी खींचतान आखिरकार एकनाथ शिंदे के बयान के साथ खत्म हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने की जिद छोड़ दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के सस्पेंस को खत्म कर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वो उन्हें और उनकी पार्टी को मंजूर है. साथ ही उन्होंने बीजेपी से नाराजगी की अफवाहों पर भी विराम दिया. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व लेगा, शिवसेना और एकनाथ शिंदे उसके साथ है. सुनिए उनका पूरा बयान-