हरियाणा में हुड्डा-ब्रह्मचारी की जोड़ी ने कर दिखाया कमाल, भाजपा को 5 सीटों पर समेटा

इस बार हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर भाजपा को घुटनों पर ला दिया है, पूरे लोकसभा चुनाव में यहां पर एक खास जोड़ी की काफी चर्चा रही वो जोड़ी थी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा औऱ समाजसेवी संत पंडित सतपाल ब्रह्मचारी की.

Haryana Lok Sabha Election Results 2024 : 10 लोकसभा सीटों वाले हरियाणा में इस बार कांग्रेस ने भाजपा को सिर्फ 5 सीटों पर ही रोक दिया, जिससे भापजा को केन्द्र में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली, यहां सबसे निर्णायक और जबरदस्त टक्कर सोनीपत सीट पर दिखी जहां भाजपा के विधायक मोहन लाल बड़ौली को कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने हराकर संसद में अपना स्थान पक्का कर लिया. सतपाल ब्रह्मचारी ने भाजपा के मोहनलाल बडौली को 21816 वो हराया, वहीं कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैल्जा ने बड़े मार्जन से चुनाव जीता, रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा ने जबरदस्त जीत दर्ज की, दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में सबसे बड़ी 345000 वोटों से जीत हासिल की है, वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दूसरी बड़ी जीत दर्ज की जिसका अंतर 232577 रहा । मनोहर लाल खट्टर से कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा हार गए हालाकि दिव्यांशु बुद्धिराजा को भी जबरदस्त 506708 वोट मिले। यहां तीसरी बड़ी जीत कांग्रेस की कुमारी शैल्जा को मिली, जो 2 लाख 68 हजार 497 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के अशोक तंवर को इस बड़े अंतर से हराया.

 

गुरुग्राम में फिर राव इंद्रजीत जीते

यहां शुरूआत से हारने की कगार पर खड़े कड़े मुकाबले में भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह ने आखिर में चुनाव जीत लिया, उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और अभिनेता राज बब्बर को 7 हजार 5 सौ 79 वोटों से हराया है

 

कुरुक्षेत्र लोससभा सीट से कांग्रेस से भाजपा में आए नवीन जिंदल ने चुनाव अपने नाम कर लिया, उन्होंने आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्ता को 2 हजार 9 सौ 21 वोटों से हराया.

 

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है, यहां कांग्रेस के जय प्रकाश ने 63381 वोटों से चुनाव जीता, उन्होंने भाजपा के रणजीत सिंह चौटाला को हराया है.

फरीदाबाद में जीते कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप को हराया है. इश जीत में करीब डेढ़ लाख से भी अधिक वोटों का अंतर रहा

 

bhupendra singh huddadipendra singh huddaharyana congressHaryana Hooda-Brahmachari duo performed wondersharyana loksabha congress wonharyana loksabha electionharyana loksabha election 20241Haryana newsJournalist indiajournalist india livesatpal brahmcharisatpal brahmchari won sonipath loksabha
Comments (0)
Add Comment