हरियाणा विधानसभा में BSP का बड़ा दांव, INLD से फिर मिलाया हाथ, 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा

हरियाणा में BSP ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही चुनावी गर्मी बढ़ा दी है. BSP ने INLD के साथ सीएम पद को लेकर समझौते की बात सामने आ रही है. BSP INLD का क्या है चुनावी गणित आपको बताते हैं

BSP will contest on 37 seats in Haryana : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है यहां सभी पार्टियां अपना-अपना राजनीतिक गणित सैट करने में लगी हैं, ऐसे ही बीएसपी ने भी हरियाणा में INLD के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैलसा लिया है और 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है, बीएसपी और INLD के बीच ये समझौता सीएम पद को लेकर हुआ है, बीएसपी नेता आकाश आनंद ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि अगर उनका गठबंधन चुनाव जीतता है तो अभय चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से इंडियन नैशलन लोकदल 53 तो गठबंधन की सहयोगी बीएसपी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मायावती ने ट्वीटर यानी X पर पोस्ट करते हुए लिखा 

Mayawati Twit Haryana Election BSP INLD
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BSP और INLD में गठबंधन- Photo- सौ. BSP -X Post

 

पहली बार कब हुआ था बीएसपी INLD में गठबंधन

1996 में पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान बीएसपी और इनेलो के बीच गठबंधन हुआ था। तब इनेलो ने 7 तो बसपा ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. तब बीएसपी और INLD ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बसपा ने अंबाला लोकसभा सीट तो आईएनलडी ने चार लोकसभा हिसार, सिरसा, कुरुक्षेत्र और भिवानी सीटों पर चुनाव जीते थे।

बीएसपी आईएनएलडी का गठबंधन फोटे BSP -X

 

BSP INLD ने हरियाणा वालों से क्या वादे किए हैं.

गठबंधन के इसी एलान के साथ अभय चौटाला ने हरियाणा वालों को मुफ्त बिजली, स्वच्छ पेयजल का वादा किया. अभय चौटाला ने बिजली के नए मीटर लगाने का वादा किया है जिससे बिजली का बिल 500 रुपये से कम होगा. साथ ही बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का वादा किया है.

BSP INLD Alliance For HaryanaBSP INLD alliance for Haryana assembly electionsINLD BSP alliance for HaryanaJournalist india
Comments (0)
Add Comment