उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा : Journalist India

उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा एक बार भी गदगद नजर आ रही है, भाजपा ने यहां लगातार तीसरी बार पांचों सीटों पर जीत दर्ज कर हैट्रिक लगा ली है.

Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2024 : उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है, उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं औऱ सभी पांचों लोकसभा सीटें इस बार भी भाजपा ने जीत ली हैं.

किस सीट पर किसने दर्ज की जीत

1. हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, यहां भाजपा के प्रत्‍याशी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की है उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे कांग्रेस प्रत्‍याशी वीरेंद्र रावत को हराया। त्रिवेंद्र सिंह रावत को 653808 वोट मिले उन्हेंने कांग्रेस प्रत्‍याशी वीरेंद्र रावत को 164056 से हराया है.

 

2.चमोली (गढ़वाल) लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस के गणेश गोदियान को हराया.

 

3.टिहरी लोकसभा सीट पर बीजेपी की विजया राज लक्ष्मी ने निर्दलीय बॉबी पवार को हराया

 

4.नैनिताल लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय भट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को हराया, उन्होंने प्रकाश जोशी को 334548 से मात दी।

 

5.अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय टमटा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया

 

जीत पर क्या बोले सीएम धामी ?

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुए चुनाव में भाजपा ने सभी सीटें जीत ली, पुष्कर सिंह धामी ने इसका श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है, सीएम धामी ने कहा ये कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से हुआ है औऱ वो प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट करते हैं.

 

2024 Final result Uttarakhandajay bhat nainitalajay tamtaBJP won all five seats in Uttarakhandloksabha election result uttarakhand 2024Pushkar Singh Dhamitrivendra singh rawatUttarakhand Lok Sabha Election Results 2024Uttarakhand News
Comments (0)
Add Comment