बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हो सकते हैं बड़े नाम, पहली लिस्ट में मोदी, शाह समेत थे ये दिग्गज

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 151 नामों का ऐलान किया था अब दूसरी लिस्ट पर मंथन जारी है. वहीं अभी बीजेपी का यूपी की बाकी बची हुई 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना अभी बाकी है. बीजेपी यूपी में पहली लिस्ट में 51 सीटों पर नामों का ऐलान कर चुकी है. जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्रों की मानें तों बीजेपी दूसरी लिस्ट में 150 नामों का ऐलान कर सकती है.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बजाई बिगुल

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में जिन नेताओं के नामों की घोषणा की है उनमें 151 शामिल हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमित शाह के साथ कई बड़े नाम शामिल है, बीजेपी की पहली लिस्ट में कई सीटिंग सांसदों के टिकट कटे हैं और कई नए चेहरों को जगह दी गई है. बीजेपी की पहली लिस्ट में कौन कौन से नाम शामिल हैं आपको बताते हैं, बीजेपी ने मिशन 400 पार के अपने ऐलान के साथ साथ 50 साल से कम उम्र के तकरीबन 47 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. जिसमें ओबीसी प्रत्याशियों की संख्या 57 है। जर्नलिस्ट इंडिया की इस रिपोर्ट में देखिए कहां से किसको टिकेट दिए गए हैं.

बीजेपी की पहली लिस्ट के बड़े नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाराणसी /उत्तर प्रदेश
गृहमंत्री अमित शाह, गांधीनगर/ गुजरात
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ/ उत्तर प्रदेश
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी, अमेठी/ उत्तर प्रदेश

राजधानी दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदवार

बीजेपी ने देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा बदलाव किया है, दिल्ली के 7 में से 5 सीटों पर टिकट जारी करते हुए बीजेपी ने जिन नामों की घोषणा की है उनमें से

मनोज तिवार / उत्तर पूर्वी दिल्ली
रामवीर सिंह बिधूड़ी / दक्षिणी दिल्ली
बांसुरी स्वराज / नई दिल्ली
प्रवीण खंडेलवाल / चांदनी चौक
कमलजीत सहरावत / पश्चिमी दिल्ली

बीजेपी ने 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 51 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है जिसमें से 4 नए चेहरे शामिल हैं, इस लिस्ट में अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, श्रावस्ती से साकेत मिश्र, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, नगीना से ओम कुमार को टिकट दिया गया है. यूपी की सबसे चर्चित और VVIP सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार टिकट मिला है. वहीं लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, मथुरा से हेमा मालिनी, नोएडा से महेश शर्मा, लखीपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, गोरखपुर से रवि किशन और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को एक बार फिर टिकट दिया गया है. 51 में से 45 पुराने चेहरों पर बीजेपी ने भरोसा जताया है वहीं पिछली बार हारी हुई सीटों में से श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, अंबेडकरनगर से बसपा से बीजेपी में आए रितेश पांडे, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह जो कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं और नगीना से ओम कुमार को टिकट दी गई है, कौशल किशोर को मोहनलालगंज, साध्वी निरंजन ज्योति को फतेहपुर सीट से जगदंबिका पाल को डुमरियागंज से टिककट दिया गया है. वहीं उत्तराखंड की पांच सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए अल्मोड़ा लोकसभा से अजय टम्टा पर ही भरोसा जताया है वहीं नैनिताल से अजय भट्ट और टिहरी गढ़वाल से मालाराज्यलक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है.

Comments (0)
Add Comment