Journalist India : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvidn Kejriwal ) ने एक वीडियो जारी कर जनता को संदेश देने की कोशिश की है, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिनों की मोहलत दी थी कल मुझे 21 दिन पूरे हो रहे हैं, परसों मुझे सरेंडर करना है परसों में तिहाड़ जेल चला जाऊंगा. अरविंद केजरील दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल में 50 दिनों तक कैद रहे, अपने वीडियो संदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं मुझे नहीं पता कि ये लोग कब तक मुझे जेल में रखेंगे पर मेरे हौसले बुलंद हैं, देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. इसका मुझे फक्र है, इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की झुकाने की कोशिश की मुझे चुप कराने की कोशिश की लेकिन ये सफल नहीं हुए.
अरविंद केजरीवाल ने लगाए आरोप
वीडियो संदेश में अरविंद केरजवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, जब पिछले दिनों में जेल में तो इन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया इन्होंने मेरी दवाईयां रोक दी, मेरे इंजेक्शन बंद कर दिए, मेरा शुगर 300-325 तक पहुंच गया. केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर कह रहे हैं कि ऐसी कंडिशन में कई औऱ तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती है, किडनी और लीवर खराब हो जाते हैं. पता नहीं ये क्या चाहते थे, ऐसा क्यों किया.
दिल्ली वालों को दिलाई फ्री बिजली-पानी की याद
अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार फिर दिल्ली वालों के फ्री बिजली, पानी, बसों में यात्रा और स्कूलों की याद दिलाकर अपने लिए सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है.
क्या होगा दिल्ली सरकार का आगे का कदम ?
ऐसे में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री 2 जून को 3 बजे अपने घर से तिहाड़ जेल के लिए निकलेंगे तो दिल्ली सरकार का आगे का कदम क्यों होता है तब ही पता चल पाएगा.