Journalist India : दिल्ली के मुख्यंमंत्री अरविंद केजरीव ने दोबारा 2 जून को जेल जाने पहले ऐलान किया है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग चाहते थे कि मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूं औऱ आम आदमी पार्टी बिखर जाएगी, लेकिन में ऐसा नहीं होने दूंगा. अरविंद केजरीवाल ने इंटरव्यू में औऱ भी कई बड़ी-बड़ी बातें कहीं हैं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि PMLA कानून भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है बल्कि ये विपक्ष के खिलाफ है, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये कानून लोगों को चुप कराने के लिए है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वो इस कानून को खत्म कर देंगे.
अरविंद केजरीवाल को 25 साल जेल में रहने का लग रहा है डर ?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें 25 साल तक जेल में रखने का षड्यंत्र चल रहा है औऱ उनके साथ उपरवाला है, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए हैं कि भाजपा वन पार्टी वन लीडर के कॉनसेप्ट पर आगे बढ़ रही है. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी पार्टी वालों को उन्होंने सबको पैदल कर दिया और विपक्ष को जेल में डाल रहे हैं. ABP न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं फिर भी मुझे जेल में डाल रहे हैं.