दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार जमानत मिल ही गई

40 दिनों के बाद आखिरकार केजरीवाल को जमानत मिल ही गई है, अब अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार कर सकेंगे, अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्यो केजरीवाल बाकी के बचे चुनाव को प्रभावित कर सकेंगे या फिर कोई असर नजर नहीं आएगा.

Journalist India : Arvind Kejriwal News : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। अरविंद केजरीवाल को अब 2 जून को फिर से कोर्ट में सरेंडर करना होगा. अरविंद केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर 40 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद थे. अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने 4 जून तक रिहाई तक की रिहाई के लिए अनुरोध किया था, कोर्ट ने वकीलों के अनुरोध को ठुकराते हुए खारिज कर दिया। कोर्ट ने अपनी दलील में कहा कि चुनावी प्रक्रिया एक जून को खत्म हो जाएगी।

Arvind kejriwalArvind Kejriwal Bailarvind kejriwal laksabha electionelection 2024granting-bail-to-arvind-kejriwalkejriwalsupreme court 5 big statements arvind kejriwal
Comments (0)
Add Comment