Delhi Election : महाराष्ट्र और झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, जबकि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भाजपा समेत विभिन्न दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
AAP की रणनीति साफ
इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट की है। मंगलवार( 19 नवंबर) को उन्होंने कहा कि पार्टी केवल काम, जीतने की संभावना और जनता की राय के आधार पर ही उम्मीदवारों को टिकट देगी।
भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं
केजरीवाल ने यह भी साफ कर दिया कि टिकट देने में भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने कहा, “न किसी रिश्तेदार, न परिचित और न ही किसी मित्र को टिकट मिलेगा। हमारी प्राथमिकता ईमानदारी और जनता की पसंद है।”
केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी। उनका कहना है कि पार्टी सत्य के मार्ग पर चल रही है और उसे जनता और ईश्वर का समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर सीट पर चुनाव ऐसे लड़ना है, जैसे केजरीवाल खुद मैदान में हों। भाजपा को टारगेट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव “धर्मयुद्ध” जैसा है, जिसमें भाजपा हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।
फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव
बता दें, कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना है। इन तैयारियों के बीच दिल्ली का राजनीतिक माहौल तेजी से गर्म होता दिख रहा है।