Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाया है।
क्या बोले केजरीवाल
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने लेटरहेड पर 11,000 वोट कटवाने के लिए आवेदन दिए हैं। इन आवेदनों में दावा किया गया है कि ये मतदाता या तो स्थानांतरित हो चुके हैं या उनकी मृत्यु हो गई है।
केजरीवाल ने बताया कि जब इन 11,000 आवेदनों की जांच की गई, तो 500 रैंडम मामलों में से 372 मतदाता अपने पते पर मौजूद पाए गए। इसका मतलब है कि करीब 75% आवेदनों में गलत जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थकों के नाम हटाए जा रहे हैं।
केजरीवाल ने उठाए ये सवाल
केजरीवाल ने यह भी सवाल उठाया कि यदि एक विधानसभा क्षेत्र में 6% वोट काट दिए जाएं, तो चुनाव करवाने का कोई अर्थ ही नहीं रह जाता। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताते हुए इसकी निंदा की।