Delhi weather : सर्दी ने दिल्ली में मचाया कहर, तापमान में आई भारी गिरावट, जानें कल का हाल

Delhi weather : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है।

Delhi weather : राजधानी दिल्ली में पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। बुधवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो 4.9 डिग्री सेल्सियस था। एक दिन पहले यह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग ने क्या कहा 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है। पिछले साल भी 15 दिसंबर को यही तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने बताया कि स्टेशन पर अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को शून्य डिग्री सेल्सियस था।

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 64 प्रतिशत थी, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

इस दौरान, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही, हालांकि यह ‘मध्यम’ श्रेणी के करीब थी। बुधवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 207 था, जबकि एक दिन पहले यह 223 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI को 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Delhi Weather
Comments (0)
Add Comment