Delhi News : दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव के बी 2 ब्लॉक स्थित एक मकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें दो बुजुर्गों की मौत हो गई। फायर विभाग की टीम ने तीन फायर टेंडर की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान 80 वर्षीय गोविंद राम नागपाल और उनकी 78 वर्षीय पत्नी शीला नागपाल के रूप में हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग तीसरी मंजिल पर रखे घरेलू सामान में लगी थी और शार्ट सर्किट की आशंका है।
पुलिस और फायर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृत दंपत्ति का बेटा अमेरिका में रहता है, जबकि उनकी बेटी दिल्ली के पश्चिम बिहार में है। घटना की जानकारी दोनों को दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, बेटे के अमेरिका जाने के बाद यह बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रह रहे थे।
जानें पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली में ठंड बहुत अधिक थी, और आशंका है कि बुजुर्ग दंपत्ति ने ठंड से बचने के लिए हीटर चलाया होगा। इस हीटर का लोड शायद घर की वायरिंग नहीं झेल पाई, जिसके परिणामस्वरूप शार्ट सर्किट हुआ। वायरिंग से निकली चिंगारी घरेलू सामान पर गिरी और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। इस दौरान बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल पाया।