Delhi MCD Mayor Election : दिल्ली में गुरुवार, 14 नवंबर को MCD मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो रहे हैं। एमसीडी सदन की बैठक दोपहर 2 बजे शुरू हुई, जिसमें पीठासीन अधिकारी और बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा इस चुनाव की प्रक्रिया संचालित कर रही हैं। बता दें, कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी चुना गया था, क्योंकि वह सदन में सबसे वरिष्ठ पार्षद हैं।
बताया जा रहा है, कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के 8 पार्षदों ने हंगामा किया, आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के मेयर की सीट होने के बावजूद चुनाव में 5 महीने की देरी की गई है। हंगामे के बीच कांग्रेस को झटका भी लगा, जब कांग्रेस पार्षद मोहम्मद खुशनूद और उनकी पत्नी सबीला बेगम, जो मुस्तफाबाद वार्ड 243 से पार्षद थीं, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बाकी कांग्रेस पार्षदों ने भी सदन से वॉकआउट कर दिया।
सदन में मोबाइल ले जाने पर रोक
इस साल मेयर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और चुनाव प्रक्रिया में लगभग ढाई घंटे का समय लगने की संभावना है। स्वाति मालीवाल, मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा और संजय सिंह समेत कुल 10 सांसद पहले मतदान करेंगे। चुनाव के दौरान पार्षदों को सदन में मोबाइल ले जाने पर रोक है, और यदि किसी पार्षद के पास मोबाइल पाया जाता है तो उनका वोट अवैध माना जाएगा।
मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने महेश खिंची को उम्मीदवार बनाया है, जो देव नगर वार्ड 84 के पार्षद हैं, जबकि बीजेपी ने किशन लाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। डिप्टी मेयर के लिए AAP ने रविंदर भारद्वाज को और बीजेपी ने नीता बिष्ट को मैदान में उतारा है।
AAP के पास 127 पार्षद
इस चुनाव में AAP के पास 127 पार्षद, 13 विधायक, 3 राज्यसभा सांसद और 1 निर्दलीय पार्षद मिलाकर कुल 144 का समर्थन है, जबकि बहुमत के लिए 137 की आवश्यकता है। दूसरी ओर, बीजेपी के पास 103 पार्षद, AAP से जुड़े 8 पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, 1 विधायक और 1 निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिलाकर कुल 120 का समर्थन है। कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं, जिन्होंने वॉकआउट कर लिया है।