Delhi Elections: फ्री पॉलिटिक्स, अवध ओझा और मनीष सिसोदिया पर खुलकर बोली ये महिला

Delhi Elections 2025: delhi woman spoke openly on free politics, Awadh Ojha and Manish Sisodia
Delhi Elections: फ्री पॉलिटिक्स, अवध ओझा और मनीष सिसोदिया पर खुलकर बोली ये महिला

Delhi Elections: फ्री पॉलिटिक्स, अवध ओझा और मनीष सिसोदिया पर खुलकर बोली पटपड़गंज में दर्जी का काम करने वाली महिला. सुमन नाम की इस महिला ने जर्नलिस्ट इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमें फ्री कुछ नहीं चाहिए, हमें रोजगार चाहिए. इसके अलावा जब हमने मनीष सिसोदिया और अवध ओझा को लेकर उनसे सवाल पूछा, तो उनका जवाब बेहद चौंकाने वाला था. देखिए Journalist India के लिए Nancy Bajpai की रिपोर्ट

 

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में मिली इस महिला का नाम सुमन है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की रहने वाली है, लेकिन पिछले 34 सालों से दिल्ली में ही उनका परिवार रह रहा है. सुमन बताती हैं कि उनका जन्म भी दिल्ली में हुआ. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जब जर्नलिस्ट इंडिया ने सुमन ने बात की, तो उन्होंने कहा कि हमें सरकार से फ्री की चीजें नहीं चाहिए, हमें रोजगार चाहिए. सुमन कहती हैं कि फ्री की चीजें हमेशा के लिए नहीं रहती और फ्री की चीजें हर किसी को नहीं मिलती है, लेकिन रोजगार मिलेगा तो वो हमेशा के लिए होगा.

 

aapArvind kejriwalavadh ojhabjpdelhi electiondelhi elections 2025manish sisodia
Comments (0)
Add Comment