Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले MCD का बड़ा कदम, अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान हुई शुरू

Delhi Assembly Elections : एमसीडी (MCD) के इस आदेश पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और एमसीडी की यह कार्रवाई...

Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है, और अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस पर सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। एमसीडी ने स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि वे अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करें। एमसीडी के शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए। यह आदेश एमसीडी के सभी क्षेत्रों में लागू होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा

इसके अलावा, एमसीडी ने जन स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि उन नवजात बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए जिनके माता-पिता अवैध बांग्लादेशी हैं। इस पर 31 दिसंबर 2024 तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

एमसीडी के इस आदेश पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और एमसीडी की यह कार्रवाई पूर्वांचल के गरीबों को निशाना बनाने की साजिश है, और यह पूर्वांचली समुदाय का अपमान करने की कोशिश है। संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के नाम पर गरीब पूर्वांचलियों को परेशान करना चाहते हैं।

एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर बीपी भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा विभाग को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें नगर निगम स्कूलों में दाखिला लेने से रोकने के लिए कदम उठाने को कहा गया है। इसके अलावा, अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने से रोकने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं।

Delhi Assembly Elections
Comments (0)
Add Comment