Delhi Election 2025 Greater Kailash : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा में इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यहां पर आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज को टिकट मिला है तो वहीं कांग्रेस ने गर्वित सिंघवी को टिकट दिया है.
बता दें, कि जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर कैलाश की विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वहीं बीजेपी अभी वेट एंड वाचिंग की भूमिका में दिख रही है, ऐसे में बीजेपी इस बार ग्रेटर कैलाश विधानसभा की सीट से किसे टिकट देती है यह देखना दिलचस्प होगा. अगर हम बात करें यहां पर बीजेपी के टॉप लीडरशिप यानी की उम्मीदवारों की तो इसने सबसे ऊपर सूरजभान चौहान का नाम चल रहा है, हमने यहां पर कई लोगों से बात की जिनका मानना है इस बार बीजेपी को सूरजभान चौहान पर भरोसा करना चाहिए.
बीजेपी का उम्मीदवार कौन
इस सीट पर पिछली बार 2020 में शिखा रॉय ने चुनाव लड़ा था जो सौरव भारद्वाज से हार गई थी, अब इस बार देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी यहां से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है हालांकि बीजेपी की ओर से सूरजभान चौहान सभी में बढ़त बनाए हुए हैं.
सौरभ भारद्वाज लगातार जीत रहे चुनाव
ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं अगर पिछली बार 2020 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी के सौरभ भारतद्वाज को 60372 वोट मिले थे.बीजेपी की शिखा रॉय को 43,563 वोट, कांग्रेस के सुखविंदर सिंह पवार को 3,339 वोट, वहीं नोटा को 586 बाकी पार्टियों को 100, 200 वोटों पर ही संतोष जताना पड़ा.