Share Market News : “ट्रंप के टैरिफ का झटका! फार्मा शेयर धड़ाम, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का”

नई दिल्ली, 26 सितंबर - "लगातार छठे दिन शेयर बाजार लाल, फार्मा सेक्टर में निवेशकों की टेंशन बढ़ी

Share Market : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दवाओं पर आयात टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है। लगातार छठे दिन बाजार में बिकवाली हावी रही और सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक लुढ़ककर बंद हुआ। निफ्टी भी 50 अंक नीचे फिसल गया।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

  • सेंसेक्स: 400 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ करीब 76,200 के स्तर पर बंद हुआ।
  • निफ्टी 50: लगभग 50 अंकों की कमजोरी के साथ 23,200 के आसपास टिक पाया।
  • बाजार में गिरावट का दबाव: आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।

फार्मा सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर

भारतीय दवा कंपनियां अमेरिकी बाजार पर काफी हद तक निर्भर हैं। ट्रंप के बयान के बाद निवेशकों को डर है कि बढ़े हुए टैरिफ और नई पॉलिसी से भारतीय फार्मा कंपनियों की लागत और निर्यात मुनाफे पर दबाव बढ़ेगा।

  • सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला और लुपिन जैसे दिग्गज शेयरों में 3–5% तक की गिरावट दर्ज की गई।
  • ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अगर अमेरिकी प्रशासन टैरिफ लागू करता है तो आने वाले महीनों में भारतीय कंपनियों की आय पर नकारात्मक असर साफ दिखेगा।

विदेशी निवेशकों का रुख

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने लगातार पांचवे सत्र में बिकवाली की। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और ग्लोबल अनिश्चितताओं ने निवेशकों की धारणा को और खराब किया।

निवेशकों के लिए संकेत

  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में यह गिरावट फिलहाल ग्लोबल कारणों से है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को अच्छे शेयरों में गिरावट पर खरीदारी का मौका मिल सकता है।
  • अल्पावधि में वोलैटिलिटी बनी रहेगी, खासकर फार्मा और आईटी सेक्टर में।

26 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार ट्रंप के टैरिफ बयान की मार झेलता दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार छठे दिन लाल निशान में बंद हुए। निवेशकों की नजर अब अमेरिकी प्रशासन के अगले कदम और भारतीय रिजर्व बैंक की आने वाली नीतिगत घोषणाओं पर रहेगी।

GST New Rates 2025 : GST 2.0 के बाद बाजार में हलचल: उपभोक्ता की जेब और कारोबारियों की रणनीति

 

GST New Price : GST कम होने के बाद भी महंगा मिल रहा है सामान? जानिए कहां करें शिकायत, सरकार ने कहा होगी कार्रवाई

 

 

Share Market
Comments (0)
Add Comment