Journalist India : रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने ( RBI ) ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. RBI ने कहा कि मौजूदा समय के चलन में 500 रुपये के नोट की कुल हिस्सेदारी मार्च 2024 तक बढ़कर 86.5 प्रतिशत हो गई है जबकि एक साल पहले तक ये कुल करेंसी की 77.1 प्रतिशत थी. ये जानकारी केंद्रीय बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है. कहा जा रहा है कि बाजार और बैंक के चलन में 500 रुपये के नोटों की संख्या में बढ़ोतरी पिछले वर्षों से कम है. 500 रुपये के नोटों में आए इस उछाल को 2000 रुपये के नोटों के वापस लेने को वजह माना जा रहा है
बैंक ने 500 औऱ 2000 के कितने नकली नोटों को पकड़ा
वार्षिक रिपोर्ट की मानें तो 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या में भी कमी आई है जो पिछले साल 91 सौ 1 सौ 10 के मुकाबले घटकर 85 हजार 7 सौ 11 रह गई. वहीं अगर बात 2000 रुपये के नोटों की बात करें तो पिछले साल 26,000 से अधिक नकली नोट पकड़े गए थे जबकि अब ये घटकर 9,806 ही रह गए.