भारतीय शेयर बाजार में 22 अक्टूबर को भारी गिरावट, विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का

Indian Stock Market :  विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से बाजार में जो उथल-पुथल मची है, वह भारतीय निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

Indian Stock Market :  22 अक्टूबर 2024 का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए भारी साबित हुआ। विदेशी निवेशकों की जोरदार बिकवाली के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। दिनभर के ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 1000 अंकों और निफ्टी ने 330 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट

इस गिरावट का असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दिखा, जहां लगातार दूसरे दिन गिरावट की लहर देखने को मिली। जिसके बाद निवेशकों (investors) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा और बाजार में उनकी कुल संपत्ति में भारी कमी आई। बीएसई सेंसेक्स में 930 अंकों की गिरावट के साथ 80,220 पर क्लोजिंग हुई, जबकि निफ्टी 310 अंकों की गिरावट के साथ 24,472 पर बंद हुआ।

निवेशकों को भारी नुकसान

शेयर बाजार की इस भारी गिरावट से निवेशकों (investors) को बड़ा नुकसान हुआ। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप घटकर 444.79 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 453.65 लाख करोड़ रुपये था। इस गिरावट से निवेशकों (investors) को एक दिन में करीब 8.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्रों में कुल 14 लाख करोड़ रुपये की हानि हो चुकी है।

स्टॉक्स में गिरावट

सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से सिर्फ एक शेयर ने तेजी दिखाई है, जबकि 29 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 3 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 47 में गिरावट आई। तेजी वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 0.74%, नेस्ले 0.10% और इंफोसिस 0.04% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में बीईएल 3.79%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.63%, कोल इंडिया 3.36%, अडानी एंटरप्राइजेज 3.29%, एसबीआई 2.97%, और पावर ग्रिड 2.79% की गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों के लिए कठिन समय

विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से बाजार में जो उथल-पुथल मची है, वह भारतीय निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गई है। लगातार दो सत्रों में हुए भारी नुकसान से निवेशकों की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है, और बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।

Indian Stock Market
Comments (0)
Add Comment