अगर आफ भी इन दिनों गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको महिंद्रा की इन गाड़ियों के लिए अपने नजदीकी शोरूमों पर जाकर एक बार जरूर चौक करना चाहिए, महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कई SUV पर इस महीने बड़िया डिसकाउंट लेकर आई है। यह ऑफर महिंद्रा की XUV300, स्कॉर्पियो क्लासिक, बोलेरो और मराजो जैसी पॉपूलर SUV के 2023 और 2024 में लॉन्च मॉडलों पर लागू है। इसे आप चाहे नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज पर बोनस के तौर पर या फिर कॉर्पोरेट छूट फ्री एक्सेसरीज के रूप में लाभ उठा सकते हैं।