हमारे बारे में

पत्रकारिता के आज के दौर में कई परिवर्तन हुए हैं.  प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक/टीवी जर्नलिज्म के बाद अब डिजिटल मीडिया का दौर है. जहां खबरों की आम जनता तक पहुंच और भी ज्यादा आसान हो गई है. हालांकि डिजिटल के दौर में गलत खबरें या कहें भ्रमित करने वाली खबरों का चलन भी तेजी से बढ़ा है. इसी कड़ी में Journalist India का उदय हुआ, जिसका मकसद आप तक सही, सटीक और देशहित की खबरें पहुंचाना है. इसी उद्देश्य के साथ Journalist India न सिर्फ अपनी वेबसाइट JournalistIndia.Com/.in लेकर आया है, जबकि वीडियो कंटेंट आपतक पहुंचाना के लिए You tube पर Journalist India चैनल भी चला रहा है. ताकि आम जन तक सही और सटीक खबरें हम वीडियो और कंटेंट Format में पहुंचा सकें.  

जर्नलिस्ट इंडिया संस्थापक संपादक

हेमंंत पांडे जर्नलिस्ट इंडिया के संस्थापक और संपादक हैं. इससे पहले वो सुदर्शन न्यूज में बतौर डिप्टी एडिटर की भूमिका में रह चुके हैं. राजनीति, राष्ट्रीय सुरक्षा, रियल स्टेट पर उनकी पकड़ है. डेस्क से लेकर रिपोर्टिंग को आपको अनुभव है.