उन्नाव और कठुआ पर पहली बार बोले देश के पीएम

उन्नाव/कठुआ: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलीबार देश में हो रहे बलात्कार के बाद प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए गैंगरेप पर देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है. लगातर इन मामलों पर पीएम की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे थे.
बतादें कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बलात्कार की घटनाओं पर बड़ा दिया है. मोदी ने कहा है कि देश में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी हाल में सहा नहीं जाएगा.
मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बलात्कार के आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी. पिछले कुछ दिनों से देश के दो रेपकाण्ड को लेकर देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा है. जहाँ उन्नाव जिले बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई पर एक किशोरी से गैंगरेप का आरोप लगा है.
वहीँ जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक आठ साल की बच्ची के रेप के बाद हत्या कर दी गयी है. जिससे देशभर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीँ शुक्रवार को मोदी ने कहा है कि बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वाले किसी को बक्शा नहीं जायेगा.