नशे में थी श्रीदेवी, बैलेंस बिगड़ने से बाथटब में गिर कर हुई थी मौत: PM

मुंबई: बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी की शनिवार हुई मौत को लेकर आई पोस्टमार्टम (पीएम ) रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. दुबई में एक शादी पार्टी के दौरान बाथरूम में अभिनेत्री श्रीदेवी का शव मिला थी. वहीँ दुवे में शव का पोस्टमार्टम के बाद बताया जा रहा ही की ज्यादा अल्कोहल लेने के बाद अभिनेत्री श्रीदेवी बाथटब में गिर गयी थी. जिससे उनकी मौत हुई है.
बतादें कि शनिवार देर रात दुवई में एक शादी कार्यक्रम में शामिल हो रही बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत हो गयी थी. श्रीदेवी की मौत के बाद दुबई अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े कागजात दे दिए हैं. जिसमें बताया गया है कि श्रीदेवी की मौत एक दुर्घटना थी, उनकी मौत बाथटब में गिर कर हुई है.
बताया जा रहा है की ज्यादा अल्कोहल लेने के कारण अभिनेत्री बाथटब में गिर गईं और फिर दोबारा उठ न सकी, जिससे उनकी मौत हो गयी. दुबई मीडिया गल्फ न्यूज ने भी पोस्टमार्टम और अपने सूत्रों के हवाले से यह बताया कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी. जिससे वह बाथरूम में अपना बैलेंस खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं. जिससे उनकी मौत हुई है. वहीँ श्रीदेवी के पर्थिब शरीर अभी भी पुलिस की कस्टडी में है. बताया जा रहा है की अभी दो से तीन घंटे का समय और लग सकता है.