अमेरिका की तर्ज पर जर्मनी में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत

बर्लिन: जर्मनी में बड़ी आतंकी वारदात की खबरें आ रही हैं. यहाँ एक वन ने राह चलते दर्जनों लोगों को कुचल दिया है. जिनमें कई लोगों की मौत भी हो गयी है. वहीँ दर्जनों लोग घायल हुए हैं. पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है.
बतादें कि जर्मनी के पश्चिमी शहर म्यूएंस्टर में यह आतंकी वरदाता को अंजाम दिया गया है यहाँ के सिटी सेंटर इलाके में शनिवार को सड़क पर चल रहे दर्जनों लोगों को वें से टार्गेट करते हुए हमला किया गया है. देश की स्थानीय पुलिस ने घंटा की पुष्टि करते हुए कहा है कि ‘इस वारदात में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हैं.
जिनकी हालात गंभर बनी हुई है. पुलिस इसे लोन वोल्फ आतंकी घटना मान रही है. हालाँकि अभी जांच का विषय है. उसके बाद ही इस घटना से पर्दा उठ सकेगा. पुलिस इ अनुसार जब लोग सडक पर चल रहे थे तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार वैन ने उन्हें बेरहमी से कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन लगातार आगे बढ़ रही थी, उसे काबू में करने की कोशिश नहीं की जा रही थी मनो कोई जानबूझ कर लोगों को मारना चाहता हो. वहीँ घटना को देखते हुए इलाके को खाली करा लिया गया है लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.